ईद-उल-अजहा के मौके पर भारत ने बांग्लादेश का मुंह किया मीठा लेकिन पाकिस्तान के साथ नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान
(Photo Credits: ANI)

भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर पर सोमवार को ईद-उल-अजहा (Eid ul-Adha) के मौके पर सीमा सुरक्षाबल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान नहीं हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं, ईद-उल-अजहा के मौके पर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (Border Guards Bangladesh) ने एक-दूसरे को मिठाई दी. दरअसल, जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले के आलोक में पाकिस्तान द्वारा एकतरफा ढंग से भारत से राजनयिक संबंध तोड़ लेने को सीमा पर ईद के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं होने की वजह के रूप में देखा जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की मिठाई और बधाई देने की पहल का पाकिस्तानी पक्ष ने जवाब नहीं दिया. इस संबंध एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर पारंपरिक कार्यक्रम नहीं हुआ. यह भी पढ़ें- श्रीनगर और जम्मू में भी दिखी ईद-उल-अजहा की रौनक, लोगों ने मस्जिदों में अदा की नमाज

गौरतलब है कि तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी इस सीमा पर तैनात दोनों देशों के प्रहरी बल ईद, होली, दीपवाली जैसे बड़े त्योहारों और दोनों देशों के राष्ट्रीय पर्वों के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई देते हैं.

भाषा इनपुट