श्रीनगर और जम्मू में भी दिखी ईद-उल-अजहा की रौनक, लोगों ने मस्जिदों में अदा की नमाज
(Photo Credits: ANI)

देशभर में सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस बीच जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)  में भी ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) की रौनक दिखाई दी. श्रीनगर (Srinagar) के अलग-अलग इलाकों के मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की. इसके साथ ही कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी मस्जिद के बाहर लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई देते नजए आए. इस मौके पर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के बहुत तगड़े इंतजाम किए गए हैं. लोगों को कई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं.

उधर, ईद-उल-अजहा के मौके पर जम्मू की तस्वीरें भी सामने आईं. यहां भी लोगों ने मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा की. बता दें कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ईद उल जुहा के मौके पर लोगों को उनके परिजनों से बातचीत करने में मदद पहुंचाने के लिए 300 विशेष टेलीफोन बूथ स्थापित किए हैं. प्रशासन ने एक परामर्श जारी करते हुए कहा है कि अधिकारियों को अलीगढ़ और नई दिल्ली समेत विभिन्न इलाकों में सक्रिय किया गया है, ताकि जम्मू कश्मीर के छात्रों को उनके परिजनों से बातचीत करने में सुविधा हो. यह भी पढ़ें- देशभर में ईद-उल-अजहा की रौनक, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें क्यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में ईद-उल-अजहा से पहले रविवार को बैंक, एटीएम और कुछ बाजार खुले रहे और तमाम प्रतिबंधों में ढील दी गई ताकि लोगों को त्योहार की खरीदारी करने में आसानी हो.