CBSE 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आ चुका है. सीबीएसई (CBSE) के 10वीं कक्षा में इस साल 91.1% छात्रों ने कामयाबी हासिल की है. इसी क्रम में देश की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी जोइश ईरानी (Zoish Irani) ने 82 फीसदी अंक प्राप्त किए. स्मृति ईरानी ने बेटी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर बेटी के स्कोर शेयर किए हैं. उन्होंने बेटी को बधाई देते हुए कहा कि कई मुश्किलों के बावजूद भी उनकी बेटी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
बता दें कि इससे पहले सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बेटे पुलकित केजरीवाल (Pulkit Kejriwal) को सफलता मिली थी. पुलकित ने इस परीक्षा में 96.4 फीसद अंक हासिल किये थे. दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था शुभचिंतकों के आशीर्वाद से बेटे पुलकित को सीबीएसई की परीक्षा में 96.4 अंक प्राप्त हुए हैं.
10 th board results out . Daughter scored 82% . Proud that inspite of challenges she has done well. Way to go Zoe.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
बता दें कि इस साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 18 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. पिछले साल इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. पिछले साल 10 वीं की परीक्षा में 4 छात्र पहले स्थान पर रहे थे. डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आर.पी. स्कूल की रिमझिम अग्रवाल, शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की नंदिनी गर्ग और कोचीन के भावन्स विद्यालय की श्रीलक्ष्मी जी. ने 499 अंक लाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.70 रहा, जिसमें लड़कियों की उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 3.35 प्रतिशत ज्यादा रहा था.