सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, जरूर मिलेगी सफलता
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

भारत में सरकारी नौकरी करने वाले लोगों की समाज में एक अलग ही छवि होती है. इसलिए यहां का हर युवा चाहता है कि वो सरकारी नौकरी करे और इसके लिए वो कड़ा प्रयास भी करता है लेकिन अगर सही दिशा में मेहनत न किया जाये तो मेहनत बेकार हो जाती है. आने वाले समय में सरकारी नौकरियों की भरमार लगने वाली है ऐसे में हम अगर इन प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखकर पढाई करे तो हम अपनी सफलता को अवश्य भुना सकते है. प्रमुख रूप से RRB के ग्रुप D के परिछार्थी अगर इन मुल बिन्दुओं को एक बार पढ़ ले तो ये उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा.

इन चीजों पर रखें विशेष ध्यान-

1- सोशल मीडिया से दुर रहे.

एग्जाम का डेट नजदीक आ गया है तो ऐसे समय में जितना हो सके उतना ज्यादा अपने पढ़ाई पर ध्यान दे. सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स से दुर ही रहे तो सही रहेंगा. क्योंकि इन्हें यूज़ करने से आपका कीमती समय कब निकल जाएगा आपको पता भी नही चलेगा .

ये भी पढ़े: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों को दी बड़ी राहत

2- पढाई पर ज्यादा ध्यान दें.

एग्जाम की डेट नजदीक आ गयी है तो इस समय जितना हो सके उतना ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान दे. जो भी टॉपिक पढ़े क्लियर रखे. जिस भी टॉपिक पर कंफ्यूजन हो उसे पहले ही क्लियर कर ले.

3- प्रेशर न लें.

जैसा की देखा जाता है एग्जाम का डेट नजदीक आते ही लोग एग्जाम को लेकर तनाव और घबराहट महसूस करने लगते है, जिससे एग्जाम में आते हुए प्रश्न का भी उत्तर गलत दे देते है, ऐसे वक्त में धैर्य से काम ले और दिमाग को बिलकुल ही शांत रखे.

4- इन जरूरी टिप्स का ध्यान रखें.

पेपर 100 मार्क का होगा और टाइम 90 मिनट दिया जायेगा. जिसमे मैथमेटिक्स से 25 अंक के, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग 30 अंक के, जनरल साइंस 25 अंक के, और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स 20 अंक के होंगे . जिसमे सबसे पहले जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स का प्रश्न हल करे. क्योंकि इसमें उलझन होने के कम चांस होते है. उसके बाद जनरल साइंस और मैथमेटिक्स को क्रमशः हल करे लॉस्ट में रीजनिंग के प्रश्नों को हल करे, क्योंकि इसमें ज्यादा टाइम लगता और उलझन भी ज्यादा रहता है. इस ट्रिक से आप जल्दी प्रश्नों को हल कर सकते है.

ये भी पढ़े: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-अल्पसंख्यकों के लिए पहले ‘विश्व स्तरीय’ शिक्षा संस्थान की नींव अगले महीने

5- मॉक टेस्ट से अभ्यास करे.

आपसे परीक्षा में किसी प्रकार की गलती न हो इसके लिए लगातार अभ्यास करते रहे. मॉक टेस्ट से अभ्यास कर तय समय में प्रश्नपत्र हल करने की कोशिश करें.

हमारा विश्वास है की अगर परिछार्थी इन मूल बिन्दुओं को एक बार पढ़ ले और इस ट्रिक के जरिये एग्जाम दे तो उन्हें समय की कमी भी महसूस नही होगी.