UPSC Prelims Exam Results 2018: 15 जुलाई को आ सकते है परिणाम, ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Sarkari Niyukti/ Facebook)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 2018 का परिणाम 15 जुलाई को आ सकता है. आयोग के चेयरमैन अरविंद सक्सेना ने बताया कि यूपीएससी सोमवार नौ जुलाई को परिणाम आने की तारीख की घोषणा कर सकता है. परीक्षार्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकेंगे.

संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 जून को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा में करीब 3 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-

- अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट upsc.gov.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर UPSC Prelims Exam Result 2018 लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Main Exam) इसी साल 1 अक्टूबर को आयोजित होगी.