UPSC Exam 2019: यूपीएससी ने जारी किया परीक्षा का कैलेंडर, जानें कब हैं सिविल सर्विस परीक्षा, देखें www.upsc.gov.in
संघ लोक सेवा अयोग (UPSC) सिविस सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में 2 जून को आयोजित करेगा. यूपीएससी ने वर्ष 2019 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. कुछ परीक्षाओं की अधिसूचना वर्ष 2018 में और बाकी को वर्ष 2019 में अधिसूचित किया जाएगा.
नई दिल्ली: भारत में UPSC की नौकरियों के प्रति परीक्षार्थियों का विशेष रुझान रहता है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने वाले अभ्यार्थियों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है., जिसके चलते उनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का माहौल बन चुका है. बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच हर परिक्षार्थी सफलता पाने के लिए नीति के अनुसार तैयारी करता है. संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) हर साल सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन करता है.
इस बार संघ लोक सेवा अयोग (UPSC) की तरफ से 2 जून 2019 को सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इस परीक्षा के लिए यूपीएससी ने साल 2019 का कैलेंडर जारी कर दिया है. कुछ परीक्षाओं की अधिसूचना वर्ष 2018 में और बाकी को वर्ष 2019 में अधिसूचित किया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीद्वार परीक्षा कैलेंडर यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी देख सकते हैं. यह भी पढ़े-रूस से हथियार खरीदना चीनी सेना को पड़ा महंगा, अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध
यूपीएससी के कैलेंडर के अनुसार, सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 30 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन 19 फरवरी, 2019 को जारी किया जाएगा और 18 मार्च तक इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे. वहीं 2019 में इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा 6 जनवरी को होगी. सीडीएस एग्जाम 3 फरवरी 2018 को आयोजित किया जाएगा.
यहां देखें कुछ महत्वपूर्ण तारीखें:
1- इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) 2019: परीक्षा की तिथि: 06.01.2019
2- सीडीएस परीक्षा (I) परीक्षा की तिथि (UPSC CDS Exam I Date 2019): 03.02.2019
3- एनडीए और एनए परीक्षा (I) परीक्षा की तिथि (UPSC NDA Exam I Date 2019): 21.04.2019
4- सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स): परीक्षा की तिथि: 02.06.2019
5- सीडीएस परीक्षा (II) परीक्षा की तिथि (UPSC CDS II Exam Date 2019): 08.09.2019
6- एनडीए और एनए परीक्षा (II) परीक्षा की तिथि (UPSC NDA II Exam Date 2019): 17.11.2019
7- भारतीय वन सेवा परीक्षा की तिथि: 01.12.2019