UPSC CDS (II) 2019 Results Declared: संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक
संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (Combined Defence Services Exam (II) 2019 के मुख्य परिणाम घोषित कर दिए हैं. ये परीक्षा 8 सितंबर 2019 को आयोजित किए गए थे. उम्मीदवार अपना परिणाम ऑनलाइन upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
UPSC CDS (II) 2019 Results Declared: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (Combined Defence Services Exam (II) 2019 के मुख्य परिणाम घोषित कर दिए हैं. ये परीक्षा 8 सितंबर 2019 को आयोजित किए गए थे. उम्मीदवार अपना परिणाम ऑनलाइन upsc.gov.in पर देख सकते हैं. भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून (Indian Military Academy) भारतीय नौसेना अकादमी एझीमाला, केरल (Indian Naval Academy Ezhimala, Kerala) और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (Air Force Academy, Hyderabad) में प्रवेश के लिए सेवा चयन बोर्ड (Service Selection Board ) (एसएसबी) द्वारा लिए गए इंटरव्यू में कुल 8120 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. पास उम्मीदवारों की ट्रेनिंग जुलाई 2020 से शुरू हो जाएगी.
जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है और उन्हें एसएसबी इंटरव्यू की कॉल अप जानकारी प्राप्त करनी है वो भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर खुद को रजिस्टर्ड जरुर कर लें, ये बहुत जरुरी है क्योंकि इसके बाद ही उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी. वे उम्मीदवार जिन्होंने पहले से ही भर्ती निदेशालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फिर से पंजीकरण न करें.
जो उम्मदीवार ये परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, उनके रिजल्ट ओटीए के अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे (एसएसबी इंटरव्यू आयोजित करने के बाद) और ये रिजल्ट 30 दिन तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.