लखनऊ: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPCS) की तरफ से शुक्रवार को पीसीएस-2018 का परिणाम जारी किया गया. घोषित परिणाम के नतीजों में जामिया मिल्लिया इस्लामियां की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) के 12 छात्रों ने जगह बनाई है. इनमें से 4 का डिप्टी कलेक्टर, 3 का पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), 2 का कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर (सीटीओ), एक का खंड विकास अधिकारी (BDO), एक का अकाउंट ऑफिसर और एक का डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड के पद पर चयन हुआ है.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में चयनित इन छात्रों को लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिस्मने लिखा गया है कि पढ़ो जामिया जिंदाबाद बढ़ो जामिया जिंदाबाद . UPSC में बेहतरीन कामयाबी के बाद अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 12 स्टूडेंट्स UP-PSC में SELECT हुए है. हौसले के साथ कॉम पढ़ती रही, बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं पूरे कार्यपालिका में हमारे बहुजन राज होगा और हम बता देंगे, इंसाफ कैसे होता है. यह भी पढ़े: UPPSC Declares PCS Mains 2018 Results: यूपीपीसीएस-2018 का परिणाम हुआ जारी, अनुज नेहरा ने किया टॉप
पढ़ो जामिया जिंदाबाद बढ़ो जामिया जिंदाबाद❤️UPSC में बेहतरीन कामयाबी के बाद अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 12 स्टूडेंट्स UP-PSC में SELECT हुए है
हौसले के साथ कॉम पढ़ती रही, बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं पूरे कार्यपालिका में हमारे बहुजन राज होगा और हम बता देंगे, इंसाफ कैसे होता है pic.twitter.com/jhCnGvlzYA
— Gulzar Siddiqui گلزار صدیقی (@GulzarSiddiqui_) September 13, 2020
पब्लिक सर्विस कमीशन के लिए चयनित छात्रों में जमीर हसन, शम्स तबरेज खान, फहीम अहमद कुरैशी, फरमान अहमद, आफताब आलम, सुबूर खान, निकिता, अरीब अहमद, ताहिर अहमद माजिद, अब्दुस सलाम खान, अकसीर खान, अब्बास हसम नकवी के नाम शामिल हैं. इससे पहले आरसीए के कई छात्रों का चयन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में भी हो चुका है.