UPPSC APO Mains Exams Postponed: कोरोना संकट के चलते UPPSC ने स्थगित की एपीओ मेंस और इंजीनियर सर्विस एग्जाम 2020 की परीक्षा

कोरोना संकट के चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी APO Mains और यूपीपीएससी सम्मिलत राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2020 को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- unsplash.com)

UPPSC APO Mains Exams Postponed: कोरोना संकट के चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer) मुख्य परीक्षा 2018 (APO Mains) और यूपीपीएससी सम्मिलत राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2020 (Combined State Engineering Services) को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. एपीओ मेंस-2018 जहां 16 मई को आयोजित की जाने वाली थी वहीं यूपीपीएससी सम्मिलत राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2020 जून के पहले सप्ताह में होनी थी.

आयोग विभिन्न विभागों में 712 सहायक इंजीनियरों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिसमें सामान्य पद के लिए 692 और विशेष पदों के लिए 20 रिक्तियां शामिल हैं. UPPSC APO प्रीलिम्स परीक्षा 16 फरवरी को प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह भी पढ़ें- ICSE, ISC Board Exam 2020 Update: CISCE जल्द करेगा 10 वीं और 12 की परीक्षाओं का आयोजन, एग्जाम्स से 8 दिन पहले बोर्ड जारी करेगा नोटिस और शेड्यूल. 

आयोग ने बताया कि UPPSC APO की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट अभी घोषित नहीं किया गया है इस लिए एपीओ मेंस एग्जाम्स -2018 को स्थगित कर दिया गया. यूपीपीएससी सहायक अभियोजन अधिकारी प्रीलिम्स परीक्षा 16 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी. इसका परिणाम अभी घोषित नहीं किया जा सका है.

देश में कोरोना संकट के चलते कई एग्जाम्स को स्थगित कर दिया गया है. इसमें बोर्ड एग्जाम्स भी शामिल हैं. देशभर में लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में वायरस से 46,433 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 12,726 रिकवरी और 1,568 मौतें शामिल हैं.

Share Now

\