ICSE, ISC Board Exam 2020 Update: CISCE जल्द करेगा 10 वीं और 12 की परीक्षाओं का आयोजन, एग्जाम्स से 8 दिन पहले बोर्ड जारी करेगा नोटिस और शेड्यूल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

ICSE and ISC Board exams 2020: काउंसिल फॉर द इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद जल्द ही छात्रों की ISC (कक्षा 12वीं) और ICSE (कक्षा 10वीं) की बची हुई परीक्षाओं का आयोजन करेगा. CISCE की ओर से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, लॉकडाउन के बाद परीक्षा 6 से 8 दिनों में ली जाएगी. परीक्षा शनिवार और रविवार में भी आयोजित की जाएगी. प्रेस नोट के मुताबिक लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सरकार के निर्देश के हिसाब से परीक्षा होगी. लेकिन परीक्षा जब भी शुरू होगी उसे छह से आठ दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा.

प्रेस नोट में बताया गया है कि परीक्षाएं लगातार होगी. यहां तक की नहीं शनिवार व रविवार को भी परीक्षाएं होंगी. बोर्ड के सचिव गैरी अराथून के मुताबिक बोर्ड बचे हुए एग्जाम्स की नई तारीखें परीक्षा शुरू होने के कम से कम 8 दिन पहले जारी करेगा. इसकी जानकारी प्रिंसिपल्स को ई-मेल पर व CISCE के पोर्टल पर मिलेगी. परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे तैयारी करते रहें. यह भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा यथासंभव आयोजित करने को तैयार, मूल्यांकन होगा शुरू: मानव संसाधन विकास मंत्रालय. 

बता दें कि कोरोना संकट के चलते बोर्ड परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था. ऐसे में कक्षा 10वीं के 6 और कक्षा 12वीं के 8 पेपरों की परीक्षा नहीं हो सकी थी. एग्जाम्स शुरू होने से 8 दिन पहले परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.

CISCE द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, ISCE के ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर 6 बचे हैं.  ISC के बचे पेपर्स में बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर हैं.