UP Madarsa Board Exam 2025: यूपी मदरसा बोर्ड की 17 फरवरी से परीक्षा, दो पालियों में होंगे आयोजित, यहां चेक करें टाइम टेबल सहित अन्य डिटेल्स
Representational Image | Pixabay

UP Madarsa Board Exam 2025:  यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने अरबी और फारसी परीक्षा 2025 के लिए पिछले हफ्ते टाइम टेबल जारी कर दिया. बोर्ड की तरफ से जारी टाइम टेबल के अनुसार प्रदेश में 17 फरवरी से दो पली में परीक्षा आयोजित होगी. जो 22 फरवरी  2025 तक चलेगी. टाइम टेबल जारी होने के बाद परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर डेटशीट डाउन लोड कर सकते हैं.

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. यह परीक्षा माध्यमिक फारसी, मौलवी (माध्यमिक अरबी) और आलिम (वरिष्ठ माध्यमिक अरबी/फारसी) के लिए आयोजित होगी. यह भी पढ़े: UP Board Exam 2025 Schedule: यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

ऐसे करें  डेटशीट डाउन  डाउनलोड

 

 

  1. सबसे पहले मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाये 
  2. होम पेज पर "परीक्षा वर्ष 2025 टाइम टेबल" लिंक पर क्लिक करें.
  3. डेटशीट पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  4. अब डेटशीट चेक करें और डाउनलोड करें

 71 जिलों के 434 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश के 71 जिलों के 434 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. सभी उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है.

यूपी में 10वीं और 12 बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से

यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा जहां 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं. वहीं यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के एग्‍जाम भी इसी महीने से शुरू होने जा रही हैं. प्रदेश में ईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक ही साथ 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी.  ऐसे में जो छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल छात्र देखना चाहते है. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं.