लखनऊ, 27 जून: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने शनिवार को राजधानी के लोकभवन में यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 का परिणाम घोषित कर दिया. इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा आया है. हाईस्कूल में 83.31 फीसद और इंटरमीडिएट (Intermediate) में 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उपमुख्यमंत्री ड़ॉ. दिनेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा आया है.
हाईस्कूल में 83.31 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.22 है. बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 7.10 प्रतिशत अधिक है. इंटरमीडिएट में 74. 63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटरमीडिएट का पास परसेंटेज 74.50 रहा. बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 13 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95. 83 फीसद अंक मिला. बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं.
हम 15 जुलाई से हाईस्कूल के और 30 जुलाई के आसपास इंटरमीडिएट की अंक तालिकाएं (सॉफ्ट कॉपी) उपलब्ध करा देंगे। डिजिटल माध्यम से मिला हुआ अंक पत्र प्रवेश के लिए योग्य होगा :उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा pic.twitter.com/qtbbH6XjAP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2020
डॉ. शर्मा ने बताया, "इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया. उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल को 96 प्रतिशत अंक मिला और तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94़ 80 फीसद अंक मिला." उप मुख्यमंत्री ड़ॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कुल 51,30,481 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें 10वीं में 27,44,976 परीक्षार्थी व 12 में 23,85, 505 परीक्षार्थी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम अच्छे रहे.
Despite #COVID19 outbreak, UPMSP conducted exams & declared results on time. I congratulate all the children who passed in Class 10 and 12 board exams. The result of high school has been 83.31% & intermediate result has been 74.63%: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/eWPnxGVQu3
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2020
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, "कोरोना के संक्रमण काल में यह परिणाम घोषित होना बड़ी उपलब्धि है. दो करोड़ 96 लाख कपियों को 21 दिनों में जांचना भी बड़ी उपलब्धि है. इस बार नकल विहीन परीक्षा हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे. लखनऊ से परीक्षा केंद्रों का लाइव मॉनिटरिंग की जा रही थी. इस बार परीक्षा में तकनीक का पूर उपयोग किया गया. इस बार पहली बार इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट की व्यवस्था की गई है. यानी जो उनुत्तीर्ण हुए हैं उन्हें फिर उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा."