UP Board Exams Date Sheet 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें 10th और 12th की पूरी डेटशीट
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी. परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे. छात्रों को एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्क, सेनिटाइजर एग्जाम के दौरान अनिवार्य होंगे.
UP Board Date Sheet 2021: उत्तर प्रदेश के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए यह खबर महत्त्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को हाईस्कूल (10वीं) व इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट्स जारी की हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई को खत्म हो जाएगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी. कोरोना संकट को देखते हुए सभी प्रोटोकॉल फॉलो करने अनिवार्य होंगे.
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी. परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे. छात्रों को एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्क, सेनिटाइजर एग्जाम के दौरान अनिवार्य होंगे. डेट शीट की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में समाप्त होगी जबकि इंटरमीडिएट 15 दिनों में समाप्त होगी. JEE Main Admit Card 2021: जेईई मेन एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाईट nta.nic.in पर जल्द ही होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की डेट शीट
- 24 अप्रैल- हिंदी, प्रांरभिक हिंदी
- 26 अप्रैल- संगीत गायन
- 27 अप्रैल- गृह विज्ञान
- 28 अप्रैल- चित्रकला, रंजनकला
- 28 अप्रैल (दूसरी पाली) - कंप्यूटर
- 29 अप्रैल- संगीत वादन
- 1 मई- वाणिज्य
- 1 मई (दूसरी पाली) - सिलाई
- 3 मई- सामाजिक ज्ञान
- 4 मई- कृषि
- 4 मई (दूसरी पाली) - मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
- 5 मई - विज्ञान
- 8 मई- संस्कृत
- 10 मई - गणित
यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) की डेट शीट
- 24 अप्रैल - हिंदी
- 28 अप्रैल - बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
- 28 अप्रैल - भूगोल
- 28 अप्रैल - व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
- 28 अप्रैल - गृह विज्ञान
- 29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
- 30 अप्रैल - कंप्यूटर
- 1 मई- अंग्रेजी
- 4 मई - रसायन विज्ञान और इतिहास
- 6 मई - जीव विज्ञान और गणित
- 10 मई - गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
- 11 मई - संस्कृत
- 12 मई - नागरिक शास्त्र