
UP Board Compartment Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं. जो छात्र मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए थे, उनके लिए ये एक और मौका है. छात्र परीक्षा की पूरी जानकारी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा 19 जुलाई को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 19 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.
12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 11 और 12 जुलाई को कराई जाएगी. यह परीक्षा जिला मुख्यालयों के चयनित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
ये भी पढें: यूपी बोर्ड परिणाम : परीक्षा में बैठे 87 प्रतिशत से अधिक कैदी उत्तीर्ण
एडमिट कार्ड:
स्कूल प्रिंसिपल्स छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, उन पर हस्ताक्षर कर उन्हें छात्रों को वितरित करेंगे. छात्रों को परीक्षा स्थल पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले पहुंचना जरूरी होगा.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बैन:
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सख्त मना है. परीक्षा कक्ष में वॉयस रिकॉर्डिंग वाले CCTV कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी.
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा:
मुख्य परीक्षा की तरह ही कंपार्टमेंट परीक्षा के प्रश्न पत्र भी डबल लॉक वाले स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जाएंगे, जो कि 24x7 CCTV निगरानी में रहेंगे.
रिजल्ट और टॉपर्स:
UP बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 का परिणाम 25 अप्रैल 2025 को घोषित किया था. 10वीं में यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ टॉप किया था, वहीं 12वीं में महक जायसवाल 97.20% अंकों के साथ टॉपर बनीं. इस साल 10वीं की पास प्रतिशतता 90.11% और 12वीं की 81.15% रही थी.