UP Assistant Teacher Result 2020: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के नतीजे जारी कर दिए गए है. कुल 35.66 प्रतिशत अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. सभी अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.
मिली जानकरी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 4 लाख 31 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि इस में से 4 लाख 9 हजार 530 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. जिसमें से 1 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. इसमें सामान्य वर्ग के 36,614, अन्य पिछड़ा वर्ग के 84,868, अनुसूचित जाति के 24,308 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 270 अभ्यर्थी शामिल हैं. UP Board Results 2020: जून अंत तक आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
ऐसे देखें रिजल्ट-
- सबसे पहले atrexam.upsdc.gov.in पर लॉग इन करें
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां दिए गए रिजल्ट पर क्लिक करें
- फिर अपना रोल नंबर डालें और दिया हुआ कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लीक करें.
- अब आपका रिजल्ट अपने स्क्रीन पर आ जाएगा
- भविष्य में उपयोग के लिए यहां से डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल ले
उल्लेखनीय है कि उक्त रिक्त पदों के लिए सरकारी आदेश 1 दिसंबर, 2018 को जारी किया गया था. पिछले सप्ताह ही इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 68,500 सहायक शिक्षकों (बेसिक) की नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा लिया था. मामले का निपटारा करते हुए कोर्ट ने आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65 प्रतिशत का संशोधित कट-ऑफ बरकरार रखा था. उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितता का आरोप लगा था.