एक साथ कई डिग्री लेने का सपना हो सकता है सच, UGC ने प्लानिंग के लिए बनाई कमेटी
आने वाले समय में छात्र विभिन्न विश्वविद्यालयों या एक ही विश्वविद्यालय से एक साथ कई डिग्री हासिल कर सकते है. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी स्थित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) इसको लेकर जल्द ही बड़ा फैसला लेने वाला है. यूजीसी ने इसके लिए एक कमेटी भी बनाई है.
नई दिल्ली: आने वाले समय में छात्र विभिन्न विश्वविद्यालयों या एक ही विश्वविद्यालय से एक साथ कई डिग्री हासिल कर सकते है. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी स्थित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) इसको लेकर जल्द ही बड़ा फैसला लेने वाला है. यूजीसी ने इसके लिए एक कमेटी भी बनाई है.
यूजीसी (University Grants Commission) के उपाध्यक्ष भूषण पटवर्धन (Bhushan Patwardhan) इस कमेटी की अध्यक्षता कर रहे है. यह कमेटी एक ही विश्वविद्यालय या विभिन्न विश्वविद्यालयों से एक साथ दो डिग्री कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. जिसमें इसके नियम के साथ ही व्यावहारिकता का भी डिटेल्स दिया जाएगा.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब यूजीसी इस मुद्दे के लिए कमेटी बना रही है. इससे पहले साल 2012 में भी एक कमेटी गठित की गई थी और जिसके रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करने के बाद अंततः इस विचार को ही रद्द कर दिया गया था.
यह भी पढ़े- कॉलेजों में 10% सवर्ण आरक्षण आगामी सत्र से होगा लागू..
यूजीसी के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि पिछले महीने यह समिति गठित की गई जिसने अपना काम भी शुरू कर दिया है. इस कमेटी की दो बैठकें हो भी चुकी हैं. अब विभिन्न पक्षों के साथ इस विचार की व्यावहारिकता पर गौर करने के लिए विचार विमर्श चल रहा है.’’
यूजीसी के तत्कालीन कुलपति फुरकान कमर की अगुवाई वाली कमेटी ने साल 2012 में सिफारिश की थी कि नियमित तरीके के तहत डिग्री कार्यक्रम में दाखिला पाने वाले छात्र को उसी या अन्य विश्विद्यालय से अलग या डिस्टेंस लर्निंग (दूरस्थ शिक्षा) के माध्यम से अधिकतम एक अतिरिक्त डिग्री की पढ़ाई की इजाजत दी जा सकती है.
मौजूदा समय में किसी छात्र को एक साथ दो डिग्री हासिल करने की इजाजत नहीं है. हालांकि छात्र एक रेगुलर और एक डिस्टेंस डिग्री साथ कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- UGC Notification