UGC NET Result Dec 2019: जारी हुआ यूजीसी नेट का रिजल्ट, ugcnet.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

UGC NET Result Dec 2019: यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले लोगों को रिजल्ट का इंतजार था. जो आज उनका इंतजार खत्म हो गया. यूजीसी की तरफ से परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट को यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result 2019) आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

परीक्षा को पास करने वाले उम्‍मीदवार असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पाने के लिए पात्र होंगे. क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों की संख्या (कुल स्लॉट या सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता) 6% उम्मीदवारों के बराबर होगी, जो नेट के दोनों पेपरों में उपस्थित हुए थे. यह भी पढ़े: NET Result 2018: NTA ने जारी किए UGC NET 2018 के नतीजे, ntanetnic.in पर देखें अपना रिजल्ट

UGC NET 2019 Result ऐसे करें चेक

1-अभियार्थी यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

2- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3- नया पेज खुलेगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.

4- जिसके बाद नेट का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

5- जिसके बाद आप रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

गौरतलब हो कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर 2019 से 6 दिसंबर 2019 तक किया गया था. यह  परीक्षा देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित हुई थी. वहीं, दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था, एक शिफ्ट में कुल 180 मिनट में दो पेपर हल करने थे जिसके बीच में कोई ब्रेक नहीं था.