SSC CGL Tier 1 Exam Date: 9 सितंबर से शुरू होगी एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2024 की टियर 1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक होगी.
SSC CGL Tier 1 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2024 की टियर 1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक होगी. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर कुछ ही दिनों में जारी किए जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर 10 और 11 अगस्त को संशोधन किया जा सकता है. इस भर्ती परीक्षा के तहत 17,727 पदों पर भर्ती की जाएगी.
टियर 1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही टियर 2 परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. दोनों परीक्षाओं में चयनित होने पर उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्र सरकार के अधीन मंत्रालयों और सरकारी विभागों में की जाएगी.
SSC CGL परीक्षा से संबंधित जरूरी तिथियां
- आवेदन प्रक्रिया: 24 जून से 27 जुलाई 2024
- आवेदन प्रक्रिया में संशोधन: 10 अगस्त से 11 अगस्त 2024
- टियर 1 परीक्षा: 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024
- टियर 1 एडमिट कार्ड: सितंबर 2024
- टियर 2 परीक्षा: दिसंबर 2024
SSC CGL टियर 1 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में चार सेक्शन होंगे. पहला जनरल इंटेलिजेंस, दूसरा जनरल अवेयरनेस, तीसरा क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और चौथा इंग्लिश. प्रत्येक सेक्शन 50 अंकों का होगा. SSC CGL टियर 1 परीक्षा 200 अंकों की होगी. गलत उत्तरों के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे.