SSC CGL 2017 Result: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसएससी के रिजल्ट जारी, ssc.nic.in पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pixabay)

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) ने एसएससी सीजीएल (SSC CGL) की 2017 की परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार 9 मई, 2019 को जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल, सीजीएल टियर-III एग्जाम दिया था, वे एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें, एसएससी सीजीएल-2017 के नतीजों पर पिछले साल 31 अगस्त को लगाई गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए कहा था "एसएससी परीक्षा की जो प्रक्रिया हुई थी उसमें गड़बड़ी नजर आ रही है. जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया था. कर्मचारी चयन आयोग एक सरकारी निकाय है जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न स्तरों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन करता है.

यह भी पढ़ें- CG Board CGBSE 10th & 12th Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के नतीजे आज, cgbse.nic.in पर ऐसे करें चेक

ऐसे करें रिजल्ट चेक 

  • एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा.
  • नए पेज में चार पोस्टों का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में होगा.
  • आपने जिस पोस्ट के लिए एग्जाम दिया था, उसके सामने वाली पीडीएफ फाइल को खोलें.
  • पास हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट खुल जाएगी
  • लिस्ट में अपना नाम तलाशें

बता दें कि एसएससी की ओर से सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. जिसमें छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गए थे, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्रों ने सड़क से लेकर दिल्ली में SSC के ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन किया था.

छात्र पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे. जिसमें कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई कथित धांधली की CBI जांच करवाने का फैसला किया गया था. वहीं क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था.