RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी-NTPC) के तहत 35,000 से अधिक पदों के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड आज एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) एग्जाम के एडमिट कार्ड को जारी कर सकता है. ज्ञात हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के लिए आवेदन मंगाए थे. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उम्मीदवार परीक्षा से 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ऐसे में परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in को चेक करते रहें.
RRB NTPC Admit Card 2019 ऐसे करें डाउनलोड-
1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2. लॉग इन करने के बाद एडमिट कार्ड का लिंक ‘NTPC Admit Card’ नजर आएगा.
3. अब इस पर क्लिक करें और फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि आदि जानकारियां भरकर सबमिट करें. यह भी पढ़ें- RRB NTPC Admit Card 2019: आरआरबी जल्द जारी करेगा एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड, अगले महीने हो सकता है एग्जाम
4. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट ऑउट ले लें.
मालूम हो कि रेलवे में करीब 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है. पिछले साल रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत असिस्टेंट लोको पायलट, सहायक स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), गैंगमैन, ट्रैकमैन और प्वांइटमैन आदि पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले थे. जिसपर भर्ती प्रकिया जारी है.