JEE Main 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस साल JEE मेन 2025 का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा. पहला सत्र 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच होगा, जबकि दूसरा सत्र अप्रैल 2025 में आयोजित किया जाएगा. पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और यह 22 नवंबर 2024 तक चलेगा. सभी इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस सत्र का परिणाम 12 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा.
JEE मेन में दो एग्जाम होते ह. पहला पेपर BE/BTech के छात्रों के लिए होगा. जबकि, दूसरा पेपर BArch/BPharm के इच्छुक छात्रों के लिए होता है.
ये भी पढें: JEE Mains Results 2024 Announced: जेईई मेन सेशन 2 के नतीजे घोषित, jeemain.nta.ac.in पर करें परिणाम चेक
JEE Main 2025 Session 1 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले, JEE मेन 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और न्यू लॉगिन पर जाएं
- अब आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और फाइनल फॉर्म सबमिट करें
- आवेदन पूरा होने के बाद फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट रख लें
बता दें, NTA ने NEET UG और CUET के लिए भी महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा की है. पिछले साल, जनवरी 2024 सत्र में ही 12 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो इस परीक्षा में बढ़ती रुचि को दर्शाता है. अगर आप इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो JEE मेन आपके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है.