Rajasthan Board RBSE 8th and 10th Result 2019: आज जारी होंगे राजस्थान बोर्ड के 8वीं और 10वीं के नतीजे, rajresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं के परीक्षा परिणाम आज (शुक्रवार 31 मई 2019) घोषित किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई या बीएसईआर आज अपने ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर 10 वीं के नतीजे जारी कर सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

Rajasthan Board RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) 8वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम (Class 10th Result) आज (शुक्रवार 31 मई 2019) घोषित किए  जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई या बीएसईआर (RBSE or BSER) आज अपने ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर  8वीं और 10 वीं के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. RBSE कक्षा 8वीं और 10वीं के रिजल्ट को लेकर विरोधाभासी रिपोर्ट भी सामने आ रही है. बता दें कि इससे पहले एनडीटीवी ने बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से पुष्टि की थी कि 10वीं कक्षा के रिजल्ट 10 जून 2019 को घोषित किए जाएंगे.

इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नतीजे घोषित होने ने के बाद अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

RBSE 10th Result 2019 ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- इसके बाद होमपेज पर आए  रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर को भरकर सबमिट करें.

स्टेप 4- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

स्टेप 5- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: Rajasthan Board RBSE 10th Result 2019: जल्द जारी हो सकते हैं राजस्थान बोर्ड के 10वीं के नतीजे

बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में 11.2 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. बात करें साल 2018 के रिजल्ट की तो पिछले साल बोर्ड ने 10 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. गौरतलब है कि इससे पहले 15 मई को राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे.

Share Now

\