RBSE 10th 12th Result 2025 Date: लाखों छात्रों का इंतजार होगा ख़त्म, जल्द जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट , rajresults.nic.in पर ऐसे देखें परिणाम
(Photo Credits File)

RBSE 10th 12th Result 2025 Date:  राजस्थान में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं का रिजल्ट इस हफ्ते 25 मई से पहले जारी कर सकता है. वहीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद 30 मई से पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

rajeduboard.rajasthan, rajresults.nic.in पर चेक करें परिणाम

राजस्थान बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम ऑनलाइन जारी करेगा रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा SMS के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. यह भी पढ़े: RBSE 10th 12th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड इस दिन करेगा नतीजें घोषित, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर स्टूडेंट्स देख सकते है अपना रिजल्ट

ऐसे करें RBSE रिजल्ट 2025 चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर "RBSE 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2025" के लिंक पर क्लिक करें.

  • नए पेज पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारी भरें.

  • जानकारी सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

पहले 12वीं फिर 10 वीं के परिणाम जारी होंगे

RBSE द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहले इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट जारी किया जाएगा और उसके बाद हाई स्कूल (10वीं) का रिजल्ट

एक्जाम डिटेल्स

राजस्थान में इस साल  कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होने के बाद 04 अप्रैल, 2024 तक चली थी. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 07 मार्च से शुरू होगी होने के बाद 30 मार्च, 2024 को समाप्त हुई.

पिछले साल इस डेट को जारी हुए थे परिणाम

अगर पिछले साल की बात करें तो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)  ने 12वीं का रिजल्ट 20 मई को दोपहर 12:15 बजे और 10वीं का रिजल्ट 29 मई को शाम 5 बजे जारी किया था. इस बार भी यही ट्रेंड फॉलो होने की उम्मीद है.

पिछले साल का 12 के परीक्षा

राजस्थान  में  पिछले वर्ष कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 97.73% रहा था, जो कि काफी शानदार था। इस बार भी छात्र और अभिभावक अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं,