RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9900 पदों पर बंपर वैकेंसी निकालने की तैयारी पूरी कर ली है. RRB की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 10 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई 2025 तय की गई है. उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in और indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती से उन युवाओं को भी मौका मिलेगा, जो 2024 की ALP परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे या CBT-1 में सफल नहीं हो पाए थे.
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
- CBT-1: 75 सवाल, 1 घंटे का टेस्ट
- CBT-2: दो भाग - भाग A में 100 सवाल, 90 मिनट | भाग B में 75 सवाल, 60 मिनट
- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (Computer Based Aptitude Test)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
CBT-1 और CBT-2 में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमें हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेगा. जबकि एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
योग्यता
रेलवे ने अभी तक पात्रता को लेकर कोई नई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछले ALP भर्ती की बात करें तो उम्मीदवारों के पास 10वीं पास के साथ ITI सर्टिफिकेट या तीन साल का संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना जरूरी था.
उम्र सीमा
उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष रखी जा सकती है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे, जिसमें से CBT-1 देने के बाद 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे. SC/ST, महिला, दिव्यांग और ईबीसी वर्ग को 250 रुपये शुल्क देना होगा, जो CBT-1 में शामिल होने के बाद पूरा रिफंड किया जाएगा.













QuickLY