IAF Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना में ऑफिसर बनने का मौका, जानिए कब और कैसे करें अप्लाई?
भारतीय वायु सेना ने AFCAT 2/2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 से शुरू होगी और 28 जून 2024 इसकी आखिरी तारीख होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
IAF Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ने AFCAT 2/2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 से शुरू होगी और 28 जून 2024 इसकी आखिरी तारीख होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. वायु सेना की इस भर्ती के जरिए 304 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
इन पदों में फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) के पद शामिल हैं. इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए भी इसमें आवेदन मांगे गए हैं.
योग्यता: उम्मीदवारों को मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं में 50% मार्क्स होना चाहिए. इसके अलावा ग्रेजुएशन या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए ग्रेजुएशन डिग्री के साथ NCC का C सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.
आयु सीमा: AFCAT 2 में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, एयरफोर्स सेलेक्शन बोर्ड (AFSB) इंटरव्यू और फाइनल मेरिट पर आधारित होगा.
आवेदन शुल्क: एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए सभी अभ्यर्थियों को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.