NEET UG Exam In Odisha New Date 2019: ओडिशा में 20 मई को आयोजित किया जाएगा NEET UG का एग्जाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook@IRC.com.ge)

NEET UG Exam In Odisha New Date 2019: ओडिशा (Odisha) में आए फानी तूफान (Fani Cyclone) की वजह से राज्य में रद्द किए गए नीट-यूजी (NTA NEET UG Exam 2019) की परीक्षा के अगले डेट की घोषणा कर दी गई है. जी हां यह परीक्षा अब राज्य में इसी महीने 20 मई को आयोजित की जाएगी. ज्ञात हो कि देशभर में नीट-यूजी की परीक्षा का आयोजन इस महीने 5 मई को किया गया था, लेकिन ओडिशा (Odisha) में आए फानी तूफान की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) गोवा के अध्यक्ष अहराज मुल्ला ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में नीट परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग की थी. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पत्र लिखकर फानी के कारण छात्रों को रही समस्याओं का जिक्र किया था.

यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2019: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित, cbse.nic.in पर करें चेक

बता दें कि ओडिशा में आए फानी तूफान की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. तूफान में कई लोगों की मौत और कई लोगों के जख्मी होने की खबरें आई थी. लेकिन चक्रवात से निपटने के लिए सरकार द्वारा पहले से किए गए सुरक्षा इंतजाम के कारण कम नुकसान झेलना पड़ा. इस चक्रवात के कारण कई इमारतों, गाड़ियों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि पर भारी मात्रा में क्षति हुई थी.