NEET UG Result 2022: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट, जानें कब होगी काउंसलिंग

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2022 के नतीजे आज रात 11 बजे जारी कर दिए गए है. करीब 18 लाख छात्र छात्राओं का नीट रिजल्ट 2022 का इंतजार खत्म हो गया है.

NEET UG Result 2022

NEET UG Result 2022: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2022 (National Testing Agency) के नतीजे आज रात 11 बजे जारी कर दिए गए है. करीब 18 लाख छात्र छात्राओं का नीट रिजल्ट 2022 का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट्स neet.nta.nic.in पर रिजल्ट की घोषणा की गई है .

NMC द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, NEET UG 2022 काउंसलिंग सितंबर-अक्टूबर 2022 के महीनों में होगी. इसके लिए अलग से नोटिस जारी होगा.

नीट 2022 रिजल्ट चेक करने में अगर कोई दिक्कत आती है तो हेल्पलाइन नंबर- 011-69227700, 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. ईमेल आईडी- neet@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं.

NEET UG 2022 का रिजल्ट नीचे दिए वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.

neet.nta.nic.in

ntaresults.nic.in

nta.ac.in

NEET Result 2022 Scorecard: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे अपना स्कोरकार्ड

स्टेप 1: नीट रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, लेटेस्ट अनाउंसमेंट में 'NEET UG 2022 Result Link' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.

स्टेप 4: नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.

स्टेप 6: उम्मीदवार आगे के लिए नीट रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

720 नंबर के इस एग्जाम में अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के पास होने के लिए 50 फीसदी और आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 40 फीसदी जरूरी होता है. मेडिकल एडमिशन एक्‍सपर्ट के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए AIQ 15% कोटा के तहत सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को 650 से अधिक स्‍कोर करना होगा.

NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था, जिसमें कुल 18,72,343 उम्‍मीदवार शामिल हुए थे. उम्‍मीदवारों को लंबे समय से एग्‍जाम रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड का इंतजार था जो आज खत्‍म गया है. परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अपने स्‍कोर के आधार पर ही कैंडिडेट्स को पसंद के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा.

Share Now

\