NEET, JEE Exams 2020: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल बोले, छात्र चाहतें है कि जेईई और नीट की परीक्षा हो
HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Photo Credits: Twitter)

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की परीक्षा अब सियासी रंग ले चुका है. कांग्रेस ने 28 अगस्त से देश में इस परीक्षा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने की बात कह चुकी है. जिसे लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत कांग्रेस सभी सीएम से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) और नैशनल एलिजिबिलिटी ऐंड एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षाएं रोकने के मसले पर चर्चा की. वहीं, केंद्र सरकार अपने फैसले पर अडिग है. केंद्र सरकार इस परीक्षा को संपन्न करवाना चाहती है. जबकि विपक्ष कोरोना वायरस का हवाला देकर इसे छात्रों के लिए खतरा बता रही है.

वहीं, इस मसले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि, NTA डीजी ने बताया है कि JEE में 8.58 लाख उम्मीदवारों में से 7.5 ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ NEET के लिए, 15.97 लाख उम्मीदवारों में से 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 24 घंटे में एडमिट कार्ड डाउनलोड किया. छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना यह दर्शाता है कि छात्र चाहते हैं कि परीक्षा किसी भी कीमत पर आयोजित की जाए.

ANI का ट्वीट:- 

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि सुविधा के लिए जेईई (JEE) परीक्षा केंद्रों को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है. जबकि छात्रों की सुविधा के लिए 2,546 से 3,842 NEET केंद्र हैं. इतना ही नहीं छात्रों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र भी आवंटित किए गए हैं. बता दें कि JEE (Main) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर को होनी है, जबकि NEET की परीक्षा 13 सितंबर होगी. वहीं JEE (Advance) की परीक्षा 27 सितंबर को प्रस्तावित है.