NEET 2020 Postponed: कोरोना वायरस के चलते टली नीट 2020 की परीक्षा, पढ़ें डीटेल्स
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने नीट 2020 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.
NEET 2020 Postponed: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने नीट 2020 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. नीट 2020 परीक्षा से पहले जेईई मेन को स्थगित कर दिया गया था लेकिन नीट 2020 को लेकर स्थिति साफ नहीं थी, लेकिन शुक्रवार को MHRD ने साफ कर दिया गया कि नीट 2020 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया है. कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. इसके अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है. परीक्षा स्थगित होने के संबंध में केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
शेड्यूल के अनुसार NEET 2020 परीक्षा 3 मई को आयोजित होनी थी. इस साल, कुल 15,93,452 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. जो उम्मीदवार NEET की तैयारी कर रहे हैं, वे अपनी तैयारी जारी रखें. परीक्षा की तिथि तथा एडमिट कार्ड के संबंध में जरूरी जानकारी देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें.
यहां देखें रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट-
NEET 2020 के एडमिट कार्ड शुक्रवार, 27 मार्च 2020 को जारी होने थे लेकिन कोरोनावायरस (COVID-19) के मद्देनजर एडमिट कार्ड जारी करने अभी और समय लगेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की नई तारीख की 14 अप्रैल, 2020 के बाद समीक्षा की जाएगी. अभी तक आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी करने की नई तारीख पर कोई सूचना नहीं दी गई है.
परीक्षा को लेकर ताजा अपडेट्स और नोटिफिकेशन पाने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर बने रहें. एडमिट कार्ड जारी करने की डेट के बारे में कोई भी जानकारी देशव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने के बाद ही मिलेगी. परीक्षा की तिथि तथा एडमिट कार्ड के संबंध में समीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा.