NEET UG Re-Exam Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2024) री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा ग्रेस मार्क्स और पेपर लीक होने के बाद कराया गया. NTA ने 23 जून को यह परीक्षा आयोजित की थी और इसमें केवल 1,563 छात्र उपस्थित हुए थे.
NEET UG 2024 Re-Exam Result 2024 ऐसे करें चेक
- NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर विजिट करें.
- यहां लॉगिन करने के बाद ‘NEET UG 2024 Re-Exam Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
- यहां स्क्रीन पर मांगी गई आवश्यक जानकारी जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मदिन और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- यहां से छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा री-एग्जाम रिजल्ट जारी
NTA announces retest result, revised rank list for medical entrance exam NEET-UG
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2024
बता दें, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2024) की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. इसमें 24 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. एनटीए द्वारा 4 जून को परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था. दरअसल, परीक्षा के परिणाम में यह देखा गया था कि 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे. इनमें से 6 छात्र हरियाणा के झज्जर के एक ही सेंटर के थे. इसके खिलाफ छात्र सड़क पर उतर आए और परीक्षा में धांधली करने के आरोप लगे. फिलहाल, सीबीआई (CBI) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2024) की जांच चल रही है.