NEET-UG 2024: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा 2024 की नई याचिका पर गुरुवार को SC में सुनवाई, शिक्षा मंत्रालय ने कहा- धांधली पकड़ी गई तो आरोपियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई
NEET Result 2024 (img: latestly )

NEET-UG 2024: राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा 2024 में कथित पेपर लीक को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग वाली नई याचिकाओं पर गुरुवार (20 जून) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके अलावा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा दायर 4 याचिकाओं पर भी सर्वोच्च न्यायालय विचार करेगा, जिसमें विभिन्न उच्च न्यायालयों से नीट यूजी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है. बता दें, 40 से अधिक छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पर सवाल उठाते हुए शीर्ष अदालत में 10 याचिकाएं दायर की हैं. इसके अलावा एक याचिका स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) द्वारा दायर की गई है.

इन याचिकाओं सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2024) में कथित अनियमितताओं की सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जाँच की मांग की गई है. इससे पहले  ने एनटीए ने हाल ही में ग्रेस मा‌र्क्स वापस लेने के बाद ग्रेस मा‌र्क्स पाए सभी 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा का विकल्प दिया है था. जिसकी परीक्षा 23 जून को प्रस्तावित है, जबकि रिजल्ट 30 जून को आएगा.

ये भी पढ़ें: Interim ban on NEET UG Counseling: सुप्रीम कोर्ट का नीट यूजी काउंसलिंग पर अंतरिम रोक से इनकार

ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पूरी तरह से सुलझा लिया गया है: शिक्षा मंत्रालय

'आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी'

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2024) में धांधली के नए-नए आरोपों के बीच बुधवार को शिक्षा मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2024) से संबंधित मामले में ग्रेस मार्क्स से संबंधित मुद्दे को पहले ही पूरी तरह से सुलझा लिया गया है. पटना में परीक्षा के आयोजन में कथित कुछ अनियमितताओं के संबंध में, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी. यह दोहराया जाता है कि राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2024) मामले में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति/संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.