National Defence Academy and Naval Academy Results Declared: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (II) (National Defence Academy and Naval Academy) के नतीजे घोषितकर दिए गए हैं. आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (union public service Commission) द्वारा 4 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (II) को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम के आधार पर 2 जुलाई 2023 को शुरु होने वाले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना तथा वायु सेना स्कंधों के 150वें पाठ्यक्रम और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनएसी) के 112वें पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है. परिणाम घोषित किए जाने के बाद उम्मीदवार नतीजों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं. यहां क्लिक कर देखें डिटेल्स...
परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रवेश की शर्तों के अनुसार, “उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना की भर्ती संबंधी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के चयन केन्द्र और साक्षात्कार की तारीखें आबंटित की जाएंगी, जिसकी सूचना उन्हें उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी के माध्यम से दी जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार ने पहले ही स्वयं को वेबसाइट पर पंजीकृत कर लिया है तो उसे यह करना आवश्यक नहीं है.
“उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे अपनी आयु तथा शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अपने मूल प्रमाण-पत्र सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के समय संबंधित सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के समक्ष प्रस्तुत करें. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच आयोग के गेट‘सी’ के पास सुविधा काउन्टर से स्वयं आकर या टेलीफोन नं. 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं.