Nagaland Board Exam Results 2023: कोहिमा, 24 मई नगालैंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा नतीजे घोषित कर दिए. एनबीएसई द्वारा 10वीं कक्षा के लिए 'हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट' (एचएसएलसी) और 12वीं कक्षा के लिए 'हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट' (एचएसएसएलसी) की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी.
शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन असानो सेखोस ने बताया की दोनों परीक्षाओं में कुल 40,446 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 24,361 विद्यार्थी 10वीं कक्षा और 16,085 छात्र 12वीं कक्षा के थे. उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 17,130 छात्र (70.32 फीसदी) सफल हुए. पिछले साल के उत्तीर्ण प्रतिशत (64.69 फीसदी) से यह 5.63 फीसदी अधिक है. UPSC Result 2023: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने 8वें प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा, 667वीं रैंक हासिल की
सेखोस ने कहा कि कुल 17,130 सफल विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या 9,350 तथा लड़कों की संख्या 7,780 हैं. सेखोस ने कहा कि एचएसएसएलसी में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत बेहतर रहा. कला वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 82.62 फीसदी, वाणिज्य वर्ग में 85.83 फीसदी और विज्ञान वर्ग में 86.79 प्रतिशत रहा.
परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सफल छात्रों को बधाई दी.
उन्होंने छात्रों से कहा, "आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने आपको शैक्षिक जीवन में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने में मदद की है, जो आपको भविष्य के लिए सशक्त बनाता है. परीक्षा में जो छात्र सफल नहीं हो सके, मैं उनसे दृढ़ता से फिर से प्रयास करने का आग्रह करता हूं."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)