Nagaland board exams results : नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं (HSLC) और कक्षा 12वीं (HSSLC) के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र-छात्राएं अब अपनी परीक्षाओं के परिणाम नागालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (nbsenl.edu.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करने होंगे.
कक्षा 10वीं का रिजल्ट
इस साल हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा में कुल 22,313 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिनमें से 16,771 छात्र पास हुए हैं. इस प्रकार, पास प्रतिशत 75.16% रहा है.
लुंगीहांगले एनरिंग (Lungyihangle Nring), जो कि स्ट. पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल (St. Paul Higher Secondary School) दीमापुर की छात्रा हैं, इन्होने 600 में से 592 अंक (98.7%) प्राप्त किए है, और पूरे राज्य में टॉप किया है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए लुंगीहांगले एनरिंग को नागालैंड गवर्नर गोल्ड मेडल (Governor's gold medal award) से सम्मानित किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने यह भी बताया है, कि जिन छात्रों को 4 या उससे कम विषयों में ‘सुधार की जरूरत’ (Needs Improvement) का दर्जा मिला है, वह जून में होने वाली कंपार्टमेंटल परीक्षा (Compartmental Examination) में बैठ सकते हैं.
कक्षा 12वीं का रिजल्ट
इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट्स (Arts), साइंस (Science) और कॉमर्स (Commerce) तीनों स्ट्रीम्स में टॉप करने वाले छात्र-छात्राएं सभी लड़कियां ही हैं.
- आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 12,404 छात्रों में से 10,426 छात्रों ने परीक्षा पास की है.
- साइंस स्ट्रीम में 3,218 छात्रों में से 2,463 छात्र पास हुए है.
- कॉमर्स स्ट्रीम में 1,027 छात्रों में से 836 छात्र सफल रहे है.
विखोनो सेनोत्सु (Vikhono Senotsu), जो गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल (Government Higher Secondary School) जोतसोमा से हैं, इन्होने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. स्निग्धा मुखर्जी (Snigdha Mukherjee), जो सेंट जॉन हायर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल (St. John Higher Secondary Residential School) दीमापुर से हैं, इन्होने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. जबकि आरती कुमारी (Arti Kumari), जो राम जानकी हायर सेकेंडरी स्कूल (Ram Janaki Higher Secondary School) दीमापुर की छात्रा हैं, इन्होने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.
इन तीनों टॉपर्स को नागालैंड गवर्नर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. दिलचस्प बात यह है, कि इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी टॉपर्स लड़कियां हैं, और बोर्ड के अनुसार, लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा है, जिन्होंने परीक्षा पास की है.
कैसे करे कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक और डाउनलोड?
- सबसे पहले नागालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (nbsenl.edu.in) पर जाएं.
- होमपेज पर ‘HSLC Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, रोल कोड, और जन्म तिथि दर्ज करें.
- अब आप अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं, और डाउनलोड कर सकते हैं.
- भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें.
कैसे करे कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक और डाउनलोड?
- सबसे पहले नागालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (nbsenl.edu.in) पर जाएं.
- फिर होमपेज पर ‘HSSLC Provisional Marksheet 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, और परीक्षा श्रेणी दर्ज करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें, और प्रोविजनल मार्कशीट (Provisional Marksheet) डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
नागालैंड बोर्ड की ओर से घोषित किए गए इन परिणामों से छात्रों में खुशी की लहर है, खासकर उन छात्रों के लिए जो मेहनत के बाद सफलता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. इस साल भी लड़कियों ने रिजल्ट में अपना दबदबा दिखाया है, और वह विभिन्न स्ट्रीम्स में सबसे आगे रहीं है.













QuickLY