Assam Minor Rape: असम के विश्वनाथ जिले (Biswanath district) में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने और उसकी हत्या के आरोप में सात छात्रों को रविवार को पकड़ा गया . इन छात्रों ने 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा दी है. पुलिस ने बताया कि अपराध के बाद बच्ची को पेड़ से लटका दिया गया था. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को चाकला गांव की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि आरोपी फरार थे जिन्हें पुलिस दल ने पकड़ लिया है. ये सभी हाई स्कूल लीविंग सार्टिफिकेट (HSLC) परीक्षार्थी थे. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने परीक्षा के बाद पार्टी के बहाने बच्ची को एक मकान में बुलाया और उससे दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि संदेह है कि बच्ची के साथ शुक्रवार को दुष्कर्म किया गया और उसे मकान के पास ही एक पेड़ से लटका दिया गया. शव शनिवार को बरामद हुआ.
उल्लेखनीय है के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 2018 में देश में हर चौथी दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग थीं, जबकि 50 फीसद से ज्यादा पीड़िताओं की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी. आंकड़ों के मुताबिक लगभग 94 प्रतिशत मामलों में आरोपी पीड़ितों के परिचित- परिवार के सदस्य, दोस्त, सह जीवन साथी, कर्मचारी या अन्य- थे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई फांसी, आरोपी फरार
आंकड़ों में कहा गया कि 2018 में दुष्कर्म के 33,356 मामले दर्ज किये गए जिनमें 33,977 पीड़िताएं थीं और औसतन 89 दुष्कर्म रोजाना. 2017 में दुष्कर्म के 32,559 मामले दर्ज किये गए थे जबकि 2016 के लिये यह आंकड़ा 38,947 था. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर , 72.2 प्रतिशत दुष्कर्म पीड़िताएं 18 साल से ज्यादा उम्र की थीं जबकि 27.8 प्रतिशत की उम्र 18 साल से कम थी.