Maharashtra Board SSC Result 2022: कल आएगा महाराष्ट्र SSC का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) शुक्रवार को महाराष्ट्र बोर्ड के एससी(SSC) यानी 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra Board SSC Result 2022) जारी करेगा. महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट के लिए ऑफिशियल तारीख की घोषणा कर दी गई है. परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. परीक्षा में शामिल छात्र इस वेबसाइट पर जाकर शुक्रवार को अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. UP Board 10th 12th Result 2022: कक्षा 10-12वीं के नतीजों की तारिख जल्द होगी घोषित, छात्र upresults.nic.in पर रिजल्ट कर सकेंगे चेक.

परीक्षा में शामिल छात्र अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले mahresult.nic.in पर जाएं.
  • SSC Examination March - 2022 RESULT लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल्स भरें.
  • अब View Result पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर जाएगा, इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

एसएमएस पर ऐसे देखें रिजल्ट

  • छात्र वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस पर भी अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे. नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से एसएमएस पर मिलेगा रिजल्ट.
  • अपने फोन में MHSSC’ इस फॉर्मेट में एक मैसेज लिखें.
  • अब इस लिखे हुए मैसेज को 57766 पर भेज दें.
  • आपका रिजल्ट एसएमएस के जरिए आ जाएगा.

बता दें कि विभ‍िन्‍न मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि महाराष्‍ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के पर‍िणाम आज 15 जून को जारी होंगे, लेकिन अध‍िकार‍ियों के अनुसार महाराष्‍ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के पर‍िणाम आज जारी नहीं होंगे बल्कि शुक्रवार को जारी होंगे.