Maharashtra Board SSC Result 2022: आने वाला है महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, mahresult.nic.in, mahahsscboard.in छात्र कर सकेंगे चेक
रिजल्ट (Photo Credits: PTI)

Maharashtra Board SSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) यानी एमएसबीएसएचएसई (MSBSHSE) द्वारा कल यानी 17 जून को नतीजों की घोषणा की जाएगी. इस साल 16 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी और वो बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. कक्षा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने पिछले हफ्ते 8 जून को एचएससी यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया था और कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर पहले उम्मीद की जा रही थी कि महाराष्ट्र बोर्ड 15 जून को एसएससी के नतीजे जारी कर सकता है. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने  घोषणा की है कि 17 जून को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में छात्रों को हर लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र mahahsscboard.in, msbshse.co.in, mh-ssc.ac.in, mahresult.nic.in वेबसाइट्स पर अपने मार्कशीट चेक कर सकेंगे. यह भी पढ़ें: Maharashtra SSC Result 2022: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट कल mahresult.nic.in पर हो सकते हैं घोषित

ऐसे चेक करें कक्षा 10वीं का रिजल्ट

1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

2- फिर ‘Maharashtra SSC Result 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.

3- अब अपना रोल नंबर, नाम जैसे जरूरी विवरण भरकर सबमिट करें.

4- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

5- आप इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.

गौरतलब है कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 04 अप्रैल तक किया गया था. इस परीक्षा के लिए 16 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.