Maharashtra HSC Results 2025 Date: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के परिणाम कब होंगे जारी, घोषित होने को लेकर डेट आई सामने! mahresult.nic.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
(Photo Credits ANI)

Maharashtra HSC Results 2025: महाराष्ट्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) पुणे द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं (HSC) परीक्षा 2025 के परिणाम 15 मई तक घोषित किए जा सकते हैं.

बोर्ड चेयरमैन का बयान

MSBSHSE के चेयरमैन शरद गोसावी ने पिछले सप्ताह एक अंग्रेज़ी न्यूज़ पेपर से बातचीत में पिछले हफ्ते  बताया कि "12वीं बोर्ड के परिणाम 15 मई 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे।" हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि 10वीं बोर्ड के परिणाम कब जारी होंगे, लेकिन संभावना है कि 12वीं के नतीजों के बाद ही 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra HSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अगले महीने इस तारीख को होगा जारी, जानें डेट और mahresult.nic.in पर ऐसे करें परिणाम चेक

ऐसे करें 12वीं बोर्ड परिणाम चेक

छात्र अपना रिजल्ट MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं:

🔹 अधिकारिक वेबसाइट: mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाये

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

  • “HSC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें

  • रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें

  • “Submit” पर क्लिक करें

  • आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी

  • इसे डाउनलोड कर सेव कर लें और प्रिंट आउट ले लें

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • परीक्षा अवधि: 11 फरवरी से 11 मार्च 2025

  • कुल पंजीकृत छात्र: 15 लाख+

  • लड़के: 8,10,348

  • लड़कियां: 6,94,652

  • ट्रांसजेंडर: 37

 

दो पालियों में हुई परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं (HSC) परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी.  पहली पाली सुबह और दूसरी पाली दोपहर में सम्पन्न हुई.