Maharashtra Board SSC, HSC Results 2024 Date: जल्द जारी होंगे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम, mahresult.nic.in देखें नतीजें

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 26 लाख छात्र बैठे थे. परीक्षा देने के बाद से ही छात्रों को उनेक परिणाम को लेकर बेसब्री से इंतेजार था. लेकिन उनके इंतेजार की घड़ी ख़त्म होने वाली है. क्योंकि महाराष्ट्र बोर्ड दोनों कक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने जा रहा है.

(Photo Credits ANI)

Maharashtra Board SSC, HSC Results 2024 Date: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 26 लाख छात्र बैठे थे. परीक्षा देने के बाद से ही छात्रों को उनेक परिणाम को लेकर बेसब्री से इंतेजार था. लेकिन उनके इंतेजार की घड़ी ख़त्म होने वाली है. क्योंकि महाराष्ट्र बोर्ड दोनों कक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने जा रहा है.

दोनों  एसएससी और एचएससी  कर परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in  पर जारी होंगे. परिणाम जार होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पाने परिणाम चेक कर सकते हैं. हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई. लेकिन मीडिया के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र बोर्ड अगले हफ्ते 15 मई से पहले परिणाम जारी कर सकता है. यह भी पढ़े: P Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर चेक करें रिजल्ट

वहीं कक्षा 10वीं के बारे में खबर है कि 12वीं कक्षा के साथ इस इसके परिणाम नहीं जारी होंगे. क्योंकि 10वीं कक्षा की पुस्तकों का मूल्यांकन अभी तक पूरा नहीं हुआ है. अभी भी पुस्तकों का मुल्यान जारी है. मुल्यांकन ख़त्म होने के बाद बोर्ड की तरफ से नोतिफेशन जारी होगा. जिसके बाद परिणाम जारी होंगे. पिछले साल 10 वीं बोर्ड की परीक्षा की बात करें तो 2 जून को परिणाम जारी हुए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रह है कि इस साल भी उसी तारीख के आस-पास 10 वीं कक्षा के परिणाम जारी होंगे.

ऐसे करें परिणाम चेक:

महाराष्ट्र में इस साल 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी. जिसकी परीक्षा 19 मार्च तक चली थी. वहीं 10वीं हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2024 से 26 मार्च 2024 तक चली थी.

जानें महाराष्ट्र में पिछले साल 10-12वीं के परिणाम कब हुए थे जारी:

महाराष्ट्र में पिछले साल 2023 में एचएससी के परिणाम 25 मई को घोषित हुए थे. वहीं एचएससी यानी 10वीं के परिणाम 2  जून को जारी हुए थे.

Share Now

\