KVS Admission 2019-20: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) यानी केवीएस (KVS) में साल 2019-20 के लिए कक्षा दूसरी (2nd) से लेकर कक्षा 11वीं में एडमिशन (Admission) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) की प्रकिया शुरु हो गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया आज यानी 2 अप्रैल 2019 की सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है जो 9 अप्रैल 2019 की शाम 4 बजे तक चलेगी. जो भी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराने के इच्छुक हैं उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. केवीएस के आधिकारिक वेबसाइट kvangangathan.nic के माध्यम से संबंधित केंद्रीय विद्यालय में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
हालांकि 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ही 11वीं कक्षा के लिए एंट्रेंस एग्जाम शुरु किए जाएंगे. उधर, दूसरी कक्षा में एडमिशन पाने के लिए किए गए आवेदनों की पहली लिस्ट 12 अप्रैल 2019 को घोषित जारी की जाएगी. पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम आएंगे, उन्हें 20 अप्रैल 2019 से पहले एडमिशन से जुड़ी सारी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी. दूसरी कक्षा के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2019 तक बंद कर दी जाएगी.
ज्ञात हो कि देशभर में कुल 1137 केंद्रीय विद्यालय हैं और यहां एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को प्राथमिकता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाता है. पिछले साल करीब 1 लाख सीटों के लिए 6,48,941 आवेदवन आए थे. ऑनलाइन आवेदन किए जाने के बाद मेरिट लिस्ट अलग-अलग स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है. यह भी पढ़ें: Bihar BSEB Board 12th Result 2019: बिहार बीएसईबी इंटरमीडिएट बोर्ड में इन छात्रों ने किया टॉप
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिले के लिए 1 मार्च 2019 की सुबह 8 बजे से 19 मार्च की शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु की गई थी. इसकी पहली लिस्ट 26 मार्च को जारी की गई थी, वहीं दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 23 अप्रैल को जारी की जाएगी.