Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का एक लंबा इंतजार आज खत्म हुआ. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (SSLC) की तरफ से छात्रों के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपने परिणाम को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट इस साल 71.80% आया है.
बोर्ड की तरफ से तीन दिन पहले ही छात्रों को सूचना दे दी गई थी कि कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (SSLC) के परिणाम सोमवार 3 बजे के बाद घोषित होगा. यह भी पढ़े: 2020/07/15 RBSE Rajasthan Board 12th Science Result 2020 Declared: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in. पर ऐसे करें चेक
परिणाम ऐसे करें चेक:
1. छात्र को सबसे पहले कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in. पर जाना होगा.
2. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे 'परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. एक परिणाम पोर्टल दिखाई देगा, इसमें छात्र को अपना रोल नंबर डालना होगा
4. इसके बाद आपका कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. जहां आप अपना परिणाम देख सकते हैं.
बता दें कि कर्नाटक एसएसएलसी की परीक्षाएं 27 मार्च से 9 अप्रैल तक होने को प्रस्तावित थीं लेकिन कोरोना महामारी लॉकडॉउन के कारण कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं जो बाद में 25 जून से 4 जुलाई के दौरान आयोजित हुई थीं. कर्नाटक बोर्ड में इस साल करीब 8.48 लाख छात्र 10वीं की परीक्षाओं में भाग लिया था.