JNUEE 2020 Dates Announced: जेएनयू प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा, jnuexams.nta.nic.in से ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

ऑनलाइन परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी और यह 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 9:00 AM-12 PM, 3PM से 6PM दो पालियों में आयोजित की जाएगी. एनटीए ने कहा, "इच्छुक छात्र 21 सितंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट- https://jnuexams.nta.nic.in/ से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE 2020) के लिए तारीखों की घोषणा की. ऑनलाइन परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी और यह 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 9:00 AM-12 PM, 3PM से 6PM दो पालियों में आयोजित की जाएगी. एनटीए ने कहा, "इच्छुक छात्र 21 सितंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट- https://jnuexams.nta.nic.in/ से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 21 सितंबर को एनटीए वेबसाइटों पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित किए जाएंगे."

बता दें कि कुछ दिनों पहले NTA ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें JNUEE 2020 की तारीखों की घोषणा की गई थी, लेकिन 4 अक्टूबर, 2020 से आयोजित होने वाली UPSC प्रीलिम्स परीक्षा के कारण इसे टाल दिया गया था. यह भी पढ़ें | UGC-NET Admit Card 2020: यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ugcnet.nta.nic.in पर ऐसे करें डाउनलोड. 

उम्मीदवार JNU-NTA की आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

ध्यान दें कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और एमसीक्यू आधारित होगी.

Share Now

\