JEE Main Result 2020 Declared: जेईई मेन के नतीजे हुए घोषित, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit- File Photo)

JEE Main Result 2020 Declared: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) के नतीजे आज (11 सितंबर 2020) घोषित कर दिए गए हैं. NTA ने बताया कि इस बार 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल मिला है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) का आयोजन 1 से 6 सितंबर 2020 तक किया गया था, जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी कट ऑफ जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. नतीजे घोषित किए जाने के बाद अब परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

ज्ञात हो कि जेईई मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 12 सितंबर 2020 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है और जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा. अगर आप जेईई मेन एग्जाम रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

24 छात्रों ने हासिल किया 100 परसेंटाइल:

इन छात्रों ने किया है टॉप:

ऐसे चेक करें जेईई मेन 2020 रिजल्ट

ज्ञात हो कि रिजल्ट जारी करने से पहले ही शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी थी कि जेईई मेन 2020 परीक्षा के नतीजे जल्दी घोषित किए जाएंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि सरकार पर विश्वास जताने और जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों और अभिभावकों को धन्यवाद. परीक्षा के परीणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि तमाम विरोधों के बीच एनटीए ने 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया गया था. कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा में इस साल 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.