JEE Main Result 2020: जेईई मेन्स का रिजल्ट जल्द होगा जारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के बीच जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा को स्थगित कर बाद में करवाया जाए. लोगों के विरोध के बाद भी जेईई मेन की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक के बीच संपन्न हुई. जो अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के साथ ही अभिभावकों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने बुधवार को एक ट्वीट कर धन्यवाद कहा है. वहीं शिक्षा मंत्री की तरफ से कहा गया है कि देश में आयोजित जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा "सरकार पर भरोसा रखने और जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद. परिणाम घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे." इसके साथ ही उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और अधिकारियों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का सुरक्षित रूप से संचालन करने के लिए सभी का धन्यवाद किया. यह भी पढ़े: JEE- NEET Row 2020: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- भारत के भविष्य से खिलवाड़ कर रही मोदी सरकार, नौकरियां दीजिए, खाली नारे नहीं

रमेश पोखरियाल का ट्वीट:

जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए परिणाम jeeadv.ac.in पर जारी होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि 11 सितंबर को  परिणाम जारी हो सकते हैं . जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार आवश्यक अंक प्राप्त करते हैं.  तो  वे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में एडमिशन के लिए आवेदन करने के योग्य बन जाएंगे. बता दें कि  लोगों के विरोध के बाद भी इस साल जेईई मेन परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे.