JEE Advanced Exam 2021 Date: जेईई एडवांस्ड 2021 की परीक्षा 3 जुलाई को होगी, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी
शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल (Photo Credits Twitter)

JEE Advanced Exam 2021 Date: जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की तारीख को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Minister of Education Ramesh Pokhriyal Nishank) ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख साफ हो गई है. यह परीक्षा 3 जुलाई 2021 को होगी.

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज संबोधन में कहा कि जेईई मेंस एग्जाम की तारीखों की घोषणा के बाद लगातार जेईई एडवांस्ड परीक्षा कब होगी इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे थे. जिसमें परीक्षा का समय सहित छुट से जुड़े कई सवालों का समावेश था. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों का जो मानदंड था उसे खत्म कर दिया गया है. यह भी पढ़ें-JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस्ड एक्जाम डेट्स, पात्रता और नंबर ऑफ अटेम्प्ट की जानकारी इस दिन होंगे घोषित

ANI का ट्वीट-

पोखरियाल ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि यह एग्जाम काफी अहम है इसलिए 3 जुलाई को इसे कराने का फैसला किया गया है. आपके पास काफी समय है इसलिए अच्छे से इसे लेकर तैयारी करें. मौजूदा समय में इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर करने जा रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से भारत के नामी आईआईटी संस्थानों में दाखिला मिलता है.