IGNOU TEE June 2021 Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University), इग्नू टीईई (IGNOU TEE) जून 2021 की परीक्षा 3 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाली है. स्नातक (undergraduate) और स्नातकोत्तर (postgraduate) छात्रों के लिए टर्म एंड परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित की जाएगी. हालांकि, डेट शीट और विस्तृत जानकारी जल्द ही अधिसूचित की जाएगी. छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इग्नू ने असाइनमेंट, प्रोजेक्ट्स और जून 2021 टर्म-एंड परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा भी बढ़ा दी थी. छात्र इग्नू टीईई जून 2021 परीक्षा के लिए 9 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दी गई है. यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्कूली शिक्षा में बालिका शिक्षा से जुड़े गौरवमयी चरित्रों को शामिल करें : कलराज मिश्र
यूजी और पीजी छात्रों के लिए इग्नू टीईई जून 2021 की परीक्षा, बैकलॉग परीक्षा के साथ 3 अगस्त, 2021 से शुरू होने वाली है. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि छात्र अपने असाइनमेंट जमा करने के लिए इग्नू की वेबसाइट पर अपने नामांकन संख्या, पाठ्यक्रम के साथ, जन्म तिथि डालकर लॉग इन कर सकते हैं. अधिक जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर प्राप्त की जा सकती है.
इग्नू टीईई जून 2021 परीक्षा पर आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “विश्वविद्यालय की टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) जून 2021 अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम उनके बैकलॉग के साथ 3 अगस्त, 2021 से आयोजित की जाएगी. पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा भी 3 अगस्त 2021 से होगी. डेट-शीट और अन्य विवरण जल्द ही अधिसूचित किए जाएंगे. छात्रों को इग्नू टीईई जून 2021 परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.