ICSE ISC Result 2019: आज तीन बजे जारी होंगे CISCE 10वीं और 12वीं के नतीजे, cisce.org वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

ICSE ISC Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज दोपहर 3 बजे ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर घोषित किए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, ISC परिणाम 2019 को अन्य वेबसाइटों से भी एक्सेस किया जा सकता है. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र examresults.net और indiaresults.com पर पर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

इस बार आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2019 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 2019 4 फरवरी से शुरू हुई थी. पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था.

यह भी पढ़ें- CBSE Result 2019 Merit list: 10वीं कक्षा में सिद्धांत पनगढ़‍िया समेत 13 छात्रों को मिले 500 में से 499 अंक, पढ़े टॉपर्स की पूरी लिस्ट

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • www.cisce.org या www.results.cisce.org जाएं.
  • 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं वाले ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें.
  • सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना सात अंकों का यूनीक आईडी मैसेज में टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा. कॉपी री-चेक करने के लिए 13 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं.