ICSE ISC Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. छात्र रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर नतीजे देख सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र examresults.net और indiaresults.com पर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इस बार आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2019 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 2019 4 फरवरी से शुरू हुई थी. पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था.
यह भी पढ़ें- NEET UG Exam In Odisha New Date 2019: ओडिशा में 20 मई को आयोजित किया जाएगा NEET UG का एग्जाम
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- www.cisce.org या www.results.cisce.org जाएं.
- 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं वाले ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें.
- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना सात अंकों का यूनीक आईडी मैसेज में टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा. कॉपी री-चेक करने के लिए 13 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं.
पिछले साल बोर्ड ने ICSE और ISC Result की घोषणा 14 मई को की थी. ICSE Result 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि ISC Result 96.21 प्रतिशत रहा था.