HSC Exam 2019: मुंबई की दिव्यांग छात्रा आईपैड पर देगी 12वीं की परीक्षा, बोर्ड से मिली इजाजत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

महाराष्ट्र (Maharashtra) स्टेट बोर्ड की 12वीं (HSC Exam 2019) की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई है. पहली बार एक स्टूडेंट आईपैड (iPad) का इस्तेमाल कर के इस परीक्षा में शामिल होगी. 20 साल की इस स्टूडेंट का नाम निष्का हसनगडी है. दिव्यांग होने की वजह से महाराष्ट्र में पहली बार निष्का हसनगडी को आईपैड सें परीक्षा देने की छूट दी गई है. बोर्ड की चेयरमैन डॉ. शकुंतला काले ने बताया कि मुंबई (Mumbai) के सोफिया जूनियर कॉलेज की दिव्यांग छात्रा निष्का हसनगडी लिख नहीं सकती है, इसलिए विशेष परिस्थिति में उसे आईपैड पर परीक्षा देने की अनुमति दी गई है.

निष्का हसनगडी जब 8 साल की थी तो वह डिस्टोनीया नाम की बीमारी का शिकार हो गई. इस बीमारी की वजह से उसके गले से आवाज आना ही बंद हो गई और दाएं हाथ ने काम करना भी बंद कर दिया था. इसके बावजूद निष्का हसनगडी ने हार नहीं मानी और उसने 10वीं की परीक्षा भी आईपैड पर दी. निष्का हसनगडी ने 11वीं में सोफिया कॉलेज में एडमिशन लिया और आर्ट्स स्ट्रीम चुना. यह भी पढ़ें- Aero India Show 2019: विंग कमांडर साहिल गांधी की याद में आसमान में बनाया गया 'मिसिंग मैन' फॉर्मेशन, देखें Video

12वीं की परीक्षा के दौरान निष्का हसनगडी जो प्रश्न का उत्तर आईपैड पर लिखेगी और उसका राइटर वह आंसर शीट पर लिखेगा. निष्का की मां रश्मी हसगंडी ने बताया कि मेरी बेटी जब 8 साल की थी तो उसने बोलना ही बंद कर दिया. उसके दाएं हाथ ने काम करना भी बंद कर दिया था. उसे डिस्टोनीया नाम की बीमारी है. इसका कोई इलाज नहीं है.