HPBOSE 12th Class Result 2023 Declared: हिमाचल बोर्ड (Himachal Board) कक्षा 12वीं (Class 12th Result) की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Himachal Pradesh Board Of Secondary Education) यानी एचपीबीओएसई (HPBOSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें 79.74 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा 12वीं के नतीजे यानी 20 मई 2023 की सुबह 11 बजे जारी किए गए हैं. बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स के लिए नतीजे घोषित किए हैं. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा पास करने के लिए छात्र-छात्राओं को हर विषय में 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है. पिछले साल छात्रों का पास प्रतिशत 93.91 फीसदी था.
ऐसे चेक करें कक्षा 12वीं के नतीजे
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा नतीजे घोषित किए जाने के बाद 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: HPBOSE 12th Class Result 2023: हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे आज, ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org कर सकेंगे चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद होमपेज पर मेन्यू बार पर जाएं और रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें.
स्टेप 4- लॉगिन विडों में अब हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि जैसे जरूरी विवरण दर्ज करें.
स्टेप 5- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 6- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
गौरतलब है कि हिमाचल बोर्ड ने 10 मार्च से 31 मार्च 2023 तक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी, जिसमें करीब 1.03 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट में टॉपरों के नाम, जिलों का पास प्रतिशत, लड़के और लड़कियों के प्रदर्शन से जुड़ी सभी डिटेल्स भी दी जाएंगी. अपने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी कॉपियों की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि पिछले साल 88013 उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें कुल 82342 उम्मीदवार पास हुए थे.